
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
कांगड़ा वीरता रोड पर सोमवार को एक इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल दुकान के अंदर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में अफ़रातफ़री मच गई। ट्रैफिक और भीड़-भाड़ वाले इस क्षेत्र में लोगों ने आग पर नियंत्रण के काफी प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आगजनी से दुकान के भीतर रखा काफी सामान जल गया। फायर ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि आगजनी से विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से दुकान का काफी सामान जल गया।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





