
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
ऊना जिले की चार ग्राम पंचायतों में लोक निर्माण विभाग करीब 50 लाख रुपये से वर्षाशालिका का निर्माण करेगा। बारिश में यात्रियों के लिए वर्षाशालिका मददगार साबित होगी। टेंडर अवाॅर्ड होने के बाद इन वर्षाशालिकाओं का निर्माण करने का लक्ष्य अगले दो माह के भीतर रखा गया है। इसके लिए जिले रामपुर, सलोह, चांदपुर और कुठारबीत क्षेत्र में ये वर्षाशालिकाएं बनाई जाएंगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
पहली वर्षाशालिका हरोली रामपुर पुल के लिए जाने वाले मार्ग पर बनेगी। रामपुर की तरफ इसका निर्माण करीब 15.52 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। दूसरी वर्षाशालिका चांदपुर में देव भूमि कॉलेज के पास मुख्य मार्ग किनारे 11.89 लाख रुपये से बनेगी। पंजवार बाथड़ी मार्ग पर सलोह चौक के पास 11.89 लाख, कुठारबीत में भी इतनी ही राशि से वर्षाशालिका का निर्माण किया जाएगा। सभी के कार्य को संबंधित ठेकेदार दो माह में पूरा करना होगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





