लोगों को दंत रोग का उपचार कराने के लिए 30 से 40 किलोमीटर का करना पड़ेगा सफर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 मार्च 2023

बिलासपुर में चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट से एक और चिकित्सक का तबादला हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंटल चिकित्सक के तबादले के आदेश जारी किए हैं। डेंटल चिकित्सक के तबादला होने के बाद अब क्षेत्र को लोगों को दंत रोग का उपचार कराने के लिए 30 से 40 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा या फिर महंगे दामों पर निजी क्लीनिक में उपचार कराना होगा।

सीएचसी स्वारघाट अब एक एमबीबीएस चिकित्सक ही रह गया। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में तैनात डेंटल चिकित्सक डॉ. नेहा नड्डा के तबादले के आदेश जारी किए हैं। डॉ. नेहा नड्डा का तबादला सोलन के सीएचसी रामशहर में किया गया हैं। डेंटल चिकित्सक का तबादला होने के बाद अब सीएचसी स्वारघाट में एक एमबीबीएस चिकित्सक रह गए हैं। डेंटल चिकित्सक का तबादला होने के बाद क्षेत्र के लोगों को अब दंत रोग के लिए 32 किलोमीटर दूर नालागढ़ या फिर 40 किलोमीटर दूर पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब जाना पड़ेगा।
अन्यथा महंगे दामों पर निजी क्लीनिक में उपचार कराना होगा। बता दें कि स्वारघाट सीएचसी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान हैं। यदि इस हाईवे पर कोई दुर्घटना हो जाए तो सबसे पहले इस सीएचसी में ही घायल को लाया जाता है लेकिन अब एक और चिकित्सक का तबादला होने से यह रेफरल अस्पताल बनकर रह जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news