गांव डूहक में एक घर पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, घर के अंदर सोया व्यक्ति बाल-बाल बचा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 मार्च 2023

बिलासपुर के तलाई पुलिस थाना की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के गांव डूहक में एक घर पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। हमले में घर के अंदर सोया व्यक्ति बाल-बाल बच गया। गोली लगने से घर की खिड़की का शीशा टूट गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डूहक निवासी हेमराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि रविवार रात करीब एक बजे उसके कमरे में जोर का धमाका हुआ। जब धमाके की आवाज सुन कर उठा तो देखा कि कमरे की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और उसमें लगी जाली में एक सुराख हुआ है। हेम राज ने बताया कि उसके घर के साथ जंगल है। रास्ते में जाते समय किसी ने घर की तरफ फायर कर दिया है। हेमराज की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news