# जिला के ऊंची चोटी व ऊंची आबादी वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 मार्च 2023

 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है। जिला के ऊंचाई वाले आबादी वाले क्षेत्र हांगो, चुलिंग, छितकुल आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ हुआ। जबकि रिकांगपिओ, भावानगर, चोलिंग आदि क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

किन्नौर के जिन क्षेत्रों में बर्फबारी हुई वहां के बागवानों के चेहरों पर रोनक देखी जा रही है। इन दिनों में बागवान प्रूनिंग करने पौधों कक खाद डालने में व्यस्त है। जिला किन्नौर में मौसम में आई इस बदलाव के साथ ठंड में भी काफी ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।

उधर किन्नौर प्रशासन ने पहले ही 28 फरवरी से 4 मार्च तक बर्फ़बारी व बारिश की एडवाइज़री जारी कर पर्यटकों व आम जनता को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नही जाने की चेतावनी जारी की गई है।

Share the news