# हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड    #  लीट और पैट के लिए अप्रैल से आवेदन |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड अप्रैल के पहले सप्ताह में बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड अप्रैल के पहले सप्ताह में बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने लीट और पैट के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियों का निर्धारण कर लिया है, लेकिन कब से कब तक और कैसे आवेदन होगा। इसका शेड्यूल बनाया जा रहा है।

उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में तकनीकी शिक्षा बोर्ड लीट-पैट के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया को शुरू करेगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड 21 मई को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा करवाएगा। लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) के लिए 28 मई को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक परीक्षा होगी।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दो और तीन वर्षीय डिप्लोमा के लिए सीटें भरता है। कोरोना काल के दौरान तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई गई। इस दौरान दसवीं और 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गईं। पिछले वर्ष से तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने फिर से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सीटें भरने की प्रक्रिया शुरू की है।

इसी कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इस संदर्भ में तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि लीट-पैट के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया गया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news