
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
2 मार्च 2023

शिमला शहर के टुटीकंडी निवासी आरोपी दिवेश ठाकुर को बुधवार को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में कैथू जेल भेज दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की पुलिस ने कांग्रेस नेता को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। शिमला शहर के टुटीकंडी निवासी आरोपी दिवेश ठाकुर को बुधवार को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में कैथू जेल भेज दिया गया है। शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने 27 फरवरी को आरोपी से 40.13 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। सब इंस्पेक्टर संजीव और एएसआई मनोज कुमार ने शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर तारादेवी के पास यह कार्रवाई की थी।
वाहन में तलाशी से इसके कब्जे से लाखों की कीमत का चिट्टा मिला था। पुलिस की ओर से चिट्टे के साथ गिरफ्तारी की बात सार्वजनिक की गई लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी से आरोपी का संबंध है इस बारे में जांच के बाद खुलासा हुआ।
आरोपी के फेसबुक पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो हैं। पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है। आरोपी करीब दस साल तक टुटीकंडी वार्ड का कांग्रेस अध्यक्ष रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे पद से हटा दिया गया था। उधर, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि बच्चे और युवा नशे की गर्त में फंस रहे हैं जो नशा बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, जिला अदालत ने कुल्लू के दो चरस तस्करों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश शिमला ने अपने निर्णय में कहा कि समाज को बर्बाद करने वाले नशीले पदार्थ के तस्करों को जमानत पर रिहा करना उचित नहीं है। 19 फरवरी 2023 को पुलिस ने जलोग के ओगली के समीप आरोपियों को तलाशी के लिए रोका था। पुलिस ने आरोपियों से 319 ग्राम चरस बरामद की थी।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





