# शिमला में 2 गाड़ियों की टक्कर:पुलिस स्टेशन के बाहर 30 मिनट बहस करते रहे दोनों ड्राइवर # जाम की वजह से लोग हुए परेशान|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

2 मार्च 2023

राजधानी शिमला में सचिवालय से 50 मीटर की दूरी पर 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ड्राइवरों में जमकर बहस हुई। यह घटना छोटा शिमला पुलिस स्टेशन के सामने की है। तकरीबन आधा घंटा दोनों गाड़ी चालक बहसबाजी करते रहे, जिस वजह से ट्रैफिक जाम भी लग गया, लेकिन इतनी देर तक पुलिस स्टेशन से कोई पुलिस वाला मामला सुलझाने नहीं आया।

बस के लिए वेट कर रहे स्थानीय निवासी कर्मचंद का कहना है कि झगड़ा करीब 30 मिनट चलता रहा, जिस वजह से यहां दूसरी गाड़ियां और बसें भी जाम में फंस गई, लेकिन पुलिस का एक भी जवान इस झगड़े को रुकवाने को लिए बाहर नहीं आया। पुलिस जानबूझकर बाहर नहीं आई।

अनिता देवी का कहना है कि वैसे ही लोगों को घर जाने की जल्दी होती है। शिमला की सड़कों पर थोड़ी देर भी गाड़ी रोकने से जाम लग जाता है। बहसबाजी तो काफी देर चलती है, लेकिन पुलिस इन सब से बेखबर है। इस वजह से दूसरे लोगों को भी परेशानी हो रही है। एक चालक ने दूसरे को ज्यादा न बोलने की हिदायत दी और चला गया। इसके बाद टैक्सी चालक पुलिस स्टेशन गया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news