सोशल मीडिया से क्यों दूर रहते हैं रणबीर कपूर, अभिनेता ने किया वजह का खुलासा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 मार्च 2023

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में वह लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अभिनेता जगह-जगह जाकर और इवेंट्स में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा सिर्फ श्रद्धा कपूर ने उठा रखा है, क्योंकि रणबीर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया है कि वह सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाए हुए हैं।
रणबीर कपूर

भले ही रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, लेकिन वह खुद इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म से दूर ही रहते हैं। अब रणबीर ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के बारे में अपने विचार साझा किए। एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर ने कहा कि एक बार जब कोई कलाकार सोशल मीडिया पर होता है तो उन्हें खुद को एक निश्चित तरीके से पेश करना होता है, जो नेटिजन्स के साथ तालमेल बिठा सकें। अगर कोई सोशल मीडिया पर होता है तो उसे खुद को एंटरटेनिंग तरीके से दिखाना पड़ता है और मेरे में वो बात नहीं है।
सोशल मीडिया से हमेशा खुद को दूर रखने की वजह का खुलासा करते हुए रणबीर ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना है कि आजकल जो एक अभिनेता और अभिनेत्री की मिस्ट्री है, वह कहीं न कहीं चली जा रही है। हम इतने विज्ञापन करते हैं। फिल्में करते हैं। प्रमोशन करते हैं। शो करते हैं। लोग हमें इतना ज्यादा देख रहे हैं कि एक बार के लिए उन्हें लगने लगता है कि यार इससे तो बहुत जल्दी ऊब गए हैं, इसको हटाओ और अब किसी नए एक्टर को लाओ।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फायदा भी बताया है। उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके अपनी प्राइवेसी को बचाकर रख सकूं, ताकि जब भी मेरी फिल्म आए तो लोग सोचे कि अरे बहुत दिनों बाद इसकी फिल्म आ रही हैं। चलो देखकर आते हैं और वह लोग फिल्म देखने जाएंगे।

तू झूठी मैं मक्कार

वहीं, बात करें रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बारे में तो यह होली के मौके पर आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news