हम चार साल के भीतर अपनी गारंटियां को करेंगे पूरा : सुखविंद्र सिंह सुक्खू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अब कहा कि हमने एक साल में सभी दस गारंटियां पूरी करने के लिए नहीं कहा है। जनता ने विश्वास कर हमें पांच साल के लिए चुना है। चार साल के भीतर अपनी गारंटियां पूरी करेंगे। भाजपा आरोप लगा रही है कि यह सुख की नहीं इतंजार की सरकार बन गई है।भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम ने  कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई दस गारंटियों को पूर्ण करने के लिए दृढ़संकल्प है।

कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है, जिससे 1.36 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला है। अन्य सभी गारंटियां भी चरणबद्ध चार साल में पूरी की जाएंगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और वह ज्यादा देर चल नहीं पाता।जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है, तबसे जनता को पता लग गया है कि इनकी सभी गारंटियां पूरे तरीके से झूठी हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news