
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
धर्मशाला में घास काटने पर उपजे विवाद पर को लेकर दराट से हमला करने के आरोपी के खिलाफ दोष साबित होने पर देहरा की अदालत ने उसे तीन महीने की कैद व 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दहिया की अदालत ने कुलाहर निवासी मनोहर लाल को अपने ही गांव के जगजीवन राम पर हमला करने का दोषी ठहराते हुए यह सजान सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से केस की पैरवी कर रहे सहायक जिला न्यायवादी देहरा विशाल दीपक ने बताया कि 27 अप्रैल, 2016 को कुलाहर निवासी जगजीवन राम ने उसी गांव के मनोहर लाल को अपने खेत से जबरन घास काटने से रोका तो आरोपी मनोहर लाल ने जगजीवन राम से मारपीट की और दराट से वार कर दिया, जिससे जगजीवन राम को हथेली पर चोट आई थी। इसके बाद जगजीवन राम की शिकायत पर पुलिस थाना देहरा में मनोहर लाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दहिया की अदालत में चली सुनवाई में अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने वीरवार को यह फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी देहरा विशाल दीपक ने की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





