ज्वालामुखी पटवार और कानूनगो महासंघ ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

ज्वालामुखी पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी का प्रतिनिधिमंडल वीरवार को इकाई के प्रधान गोपाल कृष्ण की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी मनोज ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पटवारी एवं कानूनगो की समस्याओं के बारे में एसडीएम चर्चा की। सरकार की ओर से कानूनगो के रिक्त पदों को भरने की जगह सेवानिवृत कानूनगो की सेवाएं लेने पर रोष जताया। मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विकास, दीपक, कमला, मीना, अनीता, सुदेश, सुखराज ने कहा कि प्रदेश में कानूनगो के काफी पद रिक्त पड़े हैं।

इनकी जगह सरकार की ओर से सेवानिवृत हो चुके कर्मियों को नियुक्त करने की बात चल रही है, जबकि विभाग में कानूनगो परीक्षा पास करके पटवारी पदोन्नति इंतजार में सरकार से आस लगाए बैठे हैं। कानूनगो परीक्षा पास कर चुके पटवारियों को पदोन्नति के लिए छह वर्ष नियमित सेवाकाल की शर्त आड़े आ रही है, जबकि उनका कुल कार्यकाल आठ वर्ष से अधिक हो चुका है। उन्होंने सरकार से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन कर छह से चार वर्ष नियमित सेवा करने की मांग की है अथवा पदोन्नति के लिए दो वर्ष की एकमुश्त छूट की मांग की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news