जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों में अष्टमी पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दर्ज की गई बढ़ोतरी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 मार्च 2023

जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों में अष्टमी पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अष्टमी पर तीनों शक्तिपीठों में करीब 42,500 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया है। बुधवार को ज्वालामुखी मंदिर में 22 हजार, ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 10 हजार और श्री नंदिकेश्वर धाम चामुंडा में करीब साढ़े नौ हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के एसीएफ राजेंद्र कुमार ने कहा कि चैत्र के सातवें नवरात्र पर मंदिर में 11 लाख 21 हजार 48 रुपये नकदी और 690 ग्राम चांदी व पांच ग्राम सोना भी चढ़ावे के रूप में मां के चरणों में अर्पित किया। पुजारी और न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा ने बताया की नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा की गई।

नंदिकेश्वर धाम श्री चामुंडा में आठवें नवरात्र पर करीब 9500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले इन चैत्र नवरात्र में यज्ञशाला में आचार्य बालक राम की अगुवाई में 31 विद्वानों द्वारा शतचंडी, देवी भागवत, रुद्राभिषेक, रामायण पाठ, गायत्री पाठ आदि पाठ किए गए और नवमी के दिन 12 बजे पूर्णाहुति डालकर नवरात्र का समापन किया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news