सोलन नगर निगम में तीनों पार्षदों द्वारा किया गया हंगामा था सोची समझी गई साजिश : पूनम ग्रोवर

#खबर  अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

पिछले कल की अगर बात करें तो नगर निगम में जनरल हाउस रखा गया था वही जनरल हाउस के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला जिसमें तीनों पार्षदों ने नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर पर आरोप लगाए। उनका कहना है कि नगर निगम की मेयर ने वार्डों के विकास कार्यों को रोकने का प्रयास किया है वही मेयर पूनम ग्रोवर ने तीनों पार्षदों को हाउस से निलंबित कर दिया वही पूनम ग्रोवर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि तीनों पार्षदों द्वारा पहले ही सोची-समझी साजिश की गई थी और उन्होंने हाउस की गरिमा की तौहीन की है इसलिए उन्हें हाउस से बाहर निकाला गया।

पार्षदों ने नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर पर यह भी आरोप लगाया है कि नगर निगम के पति पूरा दिन निगम में रहते हैं। उन्होंने कहा की उनके दो सलाहकार है और जिस वक्त सलाहकार बने उस वक्त प्रश्न क्यों नहीं उठाया गया।

जब उनके पति पार्षदों के साथ वार्ड में जाते थे तब उनके पति अच्छे थे अब वह बुरे बन गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड को 91 लाख रुपए दिए गए हैं। पार्षदों पर तंज कसते हुए मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा की उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि हमारे वार्ड में क्या-क्या काम हुए हैं और उस पर कितनी लागत आई है।

#खबर  अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news