
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 मार्च 2023
अमेरिका में भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थकों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को फोन पर धमकाने और गाली-गलौज करने की घटना को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बेवकूफी की हरकत करार दिया है। उन्होंने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बच्चों से अपशब्द बोलना और उन्हें निशाना बनाना बेवकूफी है। उन्होंने कहा कि जज्बाती होकर उठाया गया कदम कभी सार्थक नहीं हो सकता।
यूट्यूब पर एक इंटरव्यू में जत्थेदार ने यह भी कहा कि भारतीय दूतावासों पर जो प्रदर्शन किए जा रहे हैं, वह भी गलत हैं। अगर प्रदर्शन करने ही हैं तो कुछ ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे फायदा हो। मौजूदा हरकतों से तो हम विरोधियों को अपने खिलाफ प्रचार का मौका दे रहे हैं। इसमें जरूर कोई राजनीति हो सकती है। कभी श्री अकाल तख्त साहिब तो कभी श्री दमदमा साहिब पर सरेंडर की बातें हो रही हैं, समझ से परे है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





