रावी दरिया पार करे और पाकिस्तान भाग जाए, अमृतपाल को नहीं करना चाहिए सरेंडर बोले – सांसद सिमरनजीत मान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 मार्च 2023

18 मार्च से पुलिस को छका रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के बारे में किसी को पता नहीं कि वह कहां है। फरार होने के कुछ दिन बाद उसके कई फोटो वायरल हुए। इसके बाद दो वीडियो और एक ऑडियो पुलिस के पास सब कुछ है, नहीं है तो बस अमृतपाल।

पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे अमृतपाल के नेपाल भागने की खबरों ने खूब चर्चा पकड़ी लेकिन उसने खुद वीडियो में इससे इनकार कर दिया। अब अमृतपाल के जुड़ा एक बयान चर्चा में आ गया है।

संगरूर के सांसद सिमरनजीत मान ने अमृतपाल को सलाह दी है कि वह रावी दरिया पार करे और पाकिस्तान भाग जाए। एक इंटरव्यू के दौरान मान ने कहा कि अमृतपाल का सरेंडर भी नहीं करना चाहिए।

मान का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमृतपाल कह रहा है कि मैं पूरी तरह आजाद हूं। भगोड़ा नहीं हूं। गुरुवार को जारी एक वीडियो में उसने कहा कि जल्द ही संगत के सामने आऊंगा।

मैंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग की है कि श्री अकाल तख्त से श्री दमदमा साहिब तक खालसा वहीर निकाली जाए। साथ ही बैसाखी वाले दिन सरबत खालसा बुलाया जाए। केश कत्ल करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। इससे पहले उसने एक ऑडियो भी जारी किया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news