भाजपा सरकार के कार्यकाल में खुला ज्यूरी उपतहसील कार्यालय हुआ बंद, जनता में लगातार दिख रहा आक्रोश

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

रामपुर उपमंडल के तहत भाजपा सरकार के कार्यकाल में खुला ज्यूरी उपतहसील कार्यालय बंद हो गया है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कांग्रेस सरकार ने कई संस्थानों को डिनोटिफाई करते हुए बंद कर दिया था ज्यूरी उपतहसील को बंद करने के बाद क्षेत्र की जनता में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जनता की मांग पर पूर्व सरकार ने ज्यूरी में उपतहसील कार्यालय खोला था। कार्यालय खुलने के बाद लोगों को सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो गईं थीं, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही उपतहसील कार्यालय बंद कर दिया गया। इससे ज्यूरी क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों सहित आठ पंचायतों के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने बिना तथ्यों जांच की और क्षेत्र की वास्तविकता को जाने आठ पंचायतों के लोगों को सुविधा से वंचित कर दिया। तहसील से संबंधित कार्यों के लिए ज्यूरी और बधाल सहित आठ पंचायत के लोगों को फिर से 40 से 50 किलोमीटर दूर रामपुर या फिर 20-25 किलोमीटर दूर सराहन जाना पड़ रहा है। इससे समय और धन की बर्बादी हो रही है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news