
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 अप्रैल 2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट में फोरलेन निर्माण के लिए लगाई गई क्रेटवॉल पांच परिवारों के लिए खतरा बन चुकी है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शनिवार देर रात करीब 10 बजे क्रेटवॉल से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। इससे वहां रह रहे पांच परिवारों को खतरा पैदा हो गया। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। वहीं क्रेटवॉल से लगातार गिरते पत्थरों को लेकर परिवारों में दहशत है। इसके बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कंडाघाट विश्राम गृह में रात बितानी पड़ी।
देरशाम अचानक क्रेटवॉल से पत्थर गिरने की आवाजें आने लगीं। इसके बाद परिवार ने बाहर आकर देखा कि क्रेटवॉल से पत्थर गिर रहे हैं। जिसे देखते हुए अन्य परिवार के सदस्य भी बाहर आए और लोगों ने कंपनी के कर्मियों से संपर्क साधा। कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित सड़क पर ले जाने का कार्य किया गया। वहीं सुबह होते ही उपमंडलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ ने भी मौके का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ कंपनी के सीओ, राजस्व विभाग, नप उपाध्यक्ष मनीष सूद, जेई घनश्याम, पार्षद जितेंद्र मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। मौके का मुआयना करने पर एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने फोरलेन कंपनी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





