
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 अप्रैल 2023
बीती रात को हुई बर्फबारी के चलते मनाली लेह-मार्ग अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के पास बंद है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद है। बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गई है।
सोमवार रात को धुंधी व अटल टनल के साउथ पोर्टल में बर्फबारी हुई थी। रात को हुई ताजा बर्फबारी कुल्लू जिले की चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं, मनाली से केलांग के बीच बस सेवा भी बाधित हो गई है। एचआरटीसी ने मौसम को देखते हुए बस व सवारियों की सुरक्षा को लेकर चालक-परिचालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी ने बताया कि सैलानी और आम लोग मौसम को देखते हुए आवाजाही करें और संवेदनशील इलाकों का रुख न करें।
वहीं, जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 भी बाधित है। एक निजी बस और एचआरटीसी की पांच बसें चार दिनों से आनी में फंसी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। बुधवार 5 अप्रैल से प्रदेश में मौसम में सुधार आने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 7 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





