
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 अप्रैल 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को 7:00 बजे युवा कांग्रेस ने विश्राम गृह सोलन से मालरोड होते हुए पुराने उपायुक्त चौक तक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपायुक्त चौक पर इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा कर बदले की भावना से काम कर रही है। वहीं संसद में राहुल गांधी मोदी और उनके मित्र अदाणी के बारे में सवाल उठाते रहे हैं, जिससे परेशान होकर केंद्र सरकार ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि पहले भी भारत में कई नेताओं पर मानहानि के मुकद्दमे चले, लेकिन आज तक किसी पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अकेले नहीं हैं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जब तक उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती देशभर में प्रदर्शन जारी रहेंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





