
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 अप्रैल 2023
सोलन जिले के कंड़ाघाट में नगर पंचायत के वार्ड नंबर-04 दोलग में प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी ने बैठ रही क्रेट वाल को हटाने को काम शुरू कर दिया है। सुबह से ही बड़ी जेसीबी मशीन और टिप्पर की सहायता से क्रेट वाल के ऊपर की मिट्टी को उठाने का कार्य चलता रहा, वहीं क्रेट वाल के ढीले हिस्से से पत्थर और मिट्टी ज्यादा नीचे सड़क पर न जाएं इसकी रोक के लिए बड़े ब्लॉक्स भी लगा दिए गए हैं।
पीड़ित विशाल सहदेव ने बताया कि सोमवार को फोरलेन के डंगे से होने वाले नुकसान से बचाव को लेकर एक पत्र एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य को सौंपा गया। जब तक स्थिति स्थिर नहीं होती तब तक सभी को विश्राम गृह में ही रुकना होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन ने पहले ही उठाई है।
कंडाघाट के दोलग में पांच परिवारों के लिए फोरलेन कंपनी की ओर से लगाई जा रही क्रेट वाल खतरा बन चुकी थी। रविवार रात्रि को क्रेट वाल से पत्थर गिरने लगे। जिससे सहदेव परिवार सहित रिहायशी मकान में रह रहे अन्य चार परिवार खतरे के साए में आ गए। जिन्हें रात को ही कंडाघाट विश्राम गृह में शिफ्ट किया गया था। मौके पर कंपनी को एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद सोमवार को क्रेट वाल को ठीक करने का कार्य शुरू किया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





