
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
6 अप्रैल 2023

आज सांई इंटरनेशनल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वस्थ जीवन बनाए रखने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सभी छात्रों और स्टाफ के लिए एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे स्कूल चैयरमेन और हमारे स्कूल में आए डॉक्टर की टीम के द्वारा हुई नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय गरोवर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित सबलोक, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. विनय पटियाल और जनरल फिजिशियन डॉ. रविकांत सूद ने बच्चों की जाँच की।

दोपहर 1 बजे तक स्टाफ के साथ हर छात्र ने नेत्र, दाँत, त्वचा, जनरल और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों के लिए जांच की और स्कूल द्वारा फ्री दवाइयाँ वितरित कि गई जिन्में मल्टिविटामिन, आई व इअर ड्रॉप्स,खाँसी जुखाम आदि कि दवाइयाँ दी।
सभी को स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए डॉक्टरों द्वारा कुछ प्रकार के भोजन,व्यायाम तथा आगामी जीवन में स्वस्थ्य रहने की सलाह दी क्योंकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ जीवन का निवास होता है।

स्कूल चैयरमेन श्री रविंद्र बावा जी ने कहा कि हमारा स्कूल हर साल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। स्कूल चैयरमेन जी ने डॉक्टरों को उनके समय और हमारे स्कूल के लिए विचार करने के लिए धन्यवाद दिया।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





