गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार में प्रधानाचार्या डॉ० वैशाली बिस्वास की अध्यक्षता में हवन का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 अप्रैल 2023

वीरवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कुनिहार में माननीय प्रधानाचार्या डॉ० वैशाली बिस्वास की अध्यक्षता में हवन का आयोजन किया गया।

नए आरंभिक सत्र के शुभ आरंभ के लिए आज सभी अध्यापकगण एवम् विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित हुए। सभी अध्यापकों ने प्रधानाचार्या सहित विद्यार्थियों का बहुत ही खुशी और गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों की चहल पहल से पूरे विद्यालय में जैसे खुशियां लौट आई हो। इसीलिए नवीन वर्ष के शुभारंभ हेतु गुरुकुल विद्यालय की परम्परा के अनुसार विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया।हर्ष और उल्लास के साथ सभी विद्यार्थियों ने अध्यापकों सहित हवन में भाग लिया।

नवीन सत्र के आरंभ में विद्यार्थियों में नया उत्साह एवम् उमंग देखने को मिली। इस हवन के द्वारा भारत की प्राचीन संस्कृति का जीवंत रूप गुरुकुल विद्यालय में देखने को मिला। पवित्र हवन और ॐ ध्वनि के उच्चारण से सारा वातावरण पवित्र व भक्तिमय हो गया।

इसी बीच अध्यापकों ने हैप्पी क्लासरूम में छात्रों को अनेक गतिविधियां करवाई। जिससे मनोरंजन के साथ साथ बच्चों के ज्ञान में भी वृद्धि हुई। इस प्रकार विद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ हुआ।

सच ही है जैसे आत्मा के बिना शरीर निष्प्राण होता है वैसे ही बिना विद्यार्थियों के अध्यापक और विद्यालय का भी अस्तित्व कहां होता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news