
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 अप्रैल 2023
मुरारी लाल नर्सिंग कॉलेज सोलन में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल हेल्थ फॉर ऑल टीम के साथ इस दिवस को मनाने का फैसला किया इस बार का विषय इस सोच को दर्शाता है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है और हर किसी को बिना कठिनाइयों के जब और जहां इसकी आवश्यकता हो उसे स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक करना है इस दिवस पर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
तथा कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की सुरक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर नम्रता रही तथा तीसरे स्थान पर डोलमा और इशिका रही तथा लघु नाटिका में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राये अब्बल रही। भाषण प्रतियोगिता में सिमरन बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा प्रथम रही। इस दिवस पर कॉलेज के चेयरमैन प्रकाश गुप्ता ने शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जाए इस पर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





