बहडाला गांव में हुए सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, बच्ची की मां गंभीर रूप से जख्मी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बहडाला गांव में हुए सड़क हादसे में चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बच्ची की मां गंभीर रूप से जख्मी है। घायल मां का क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब मां बेटी को स्कूल दाखिला लेने के बाद लौट रही थी। बहडाला के पास सड़क पार करते समय नंगल की ओर से ऊना जा रही एक बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी।हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि बाइक पर एक बच्चे सहित चार लोग सवार थे। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार लोगों को अधिक चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने बाइक चालक राजू निवासी मौली जागरां चंडीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news