15 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कर सकते है किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का उद्घाटन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

शुक्रवार को श्री नयनादेवी जी में अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशभर में मोदी सरकार ने जिस तरह से आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन रेलवे लाइन के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जोकि अब तक का रिकॉर्ड है। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का उद्घाटन 15 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करवाने की कोशिश की जाएगी। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन रिकॉर्ड समय में बनाया जा रहा है। फोरलेन की टनल निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। फोरलेन शुरू होने से तीन घंटे का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की सबसे बड़ी सुरंग बनकर तैयार है। उपमंडल श्री नयनादेवी जी के कैंची मोड़ स्थित 1800 मीटर लंबी इस सुरंग में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैसों की मात्रा जानने वाले सेंसर लगाए गए हैं। सुरंग में वेंटिलेशन के लिए फैन, सुरक्षा के लिए टेलीफोन, कैमरे और अग्निशमन यंत्र भी स्थापित किए गए हैं। टनल में हाई मास्ट लाइट्स भी लगाई गई हैं। यह सुरंग 22 माह में बनकर तैयार हुई है। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news