
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपील दायर करने गए राहुल गांधी ने देशभर के नेताओं को इकट्ठा कर अदालत पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। जिस अपील को दायर करने के लिए खुद जाने तक की आवश्यकता नहीं थी, वहां तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर गए। इस तरह का ढोंग रचकर राहुल गांधी एक बार फिर हंसी का पात्र बने हैं। बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी न्यायालय के अयोग्य करार देने के फैसले के एकदम बाद भी अपील दायर कर सकते थे। लेकिन उन्होंने एक ढोंग रचा।
कांग्रेस के लिए एक व्यक्ति देश, संसद और न्यायालय के ऊपर हो गया है। राहुल गांधी ने जो पिछड़े समाज का अपमान किया उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन उनका अहंकार एक बार फिर नजर आया है। यही अहंकार उन्हें ले डूबेगा। इसी रवैये के चलते कांग्रेस के सहयोगी भी उन्हें छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ती है। प्रदेश में भी मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश की जनता भी लोकसभा की चारों सीटें मोदी सरकार की झोली में डालेगी। मोदी सरकार ने प्रदेश को बहुत कुछ दिया है। साल 2014 से पहले बिलासपुर में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था। अब हाइड्रो कॉलेज, एम्स और फोरलेन बनकर तैयार हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





