
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के मैदान में बेबी शो और महिला स्वास्थ्य शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह राणा ने की। बेबी शो में एक से दो साल के 21 बच्चों ने पंजीकरण करवाया। इसमें अनाया शर्मा ने पहला, शिदित शर्मा ने दूसरा और आयुष्मान ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बेबी शो में दो से तीन साल के कुल 18 बच्चों ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमें अनीश ने पहला स्थान, धृति पुरी ने दूसरा स्थान और नंदिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला स्वास्थ्य शो में कुल 36 महिलाओं ने बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच करवाई। इसमें से आठ महिलाओं का खून 11 ग्राम से कम पाया गया। उन्हें आयरन की गोलियां दी गईं। आशा वर्कर संतोष कुमारी और उनकी सहयोगी आशाओं ने टीबी की बीमारी के ऊपर नाटक, गाने और फोक डांस प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षिका लीला शर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के बारे में और सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह राणा, सीडीपीओ रंजना शर्मा, डॉक्टर अक्षिता शर्मा, डॉ. अजय, विद्या शर्मा, भावना ठाकुर, अनीता, नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, सीएचओ, सभी पार्षद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





