
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
10 अप्रैल 2023
रविवार को सोलन के सलोगडा में विजेश्वर देवता क्लब और मीडिया पार्टनर द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता की विजेश्वर देवता क्लब के प्रधान कमल थापा भी इस दौरान मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में समाजसेवी मनीष कुमार और मनोज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और सलोगड़ा के सभी लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। आपको बता दे की
इस प्रतियोगिता में 20 लड़कों की टीमों और 6 लड़कियों की टीमों ने भाग लिया आपको बता दें कि हर वर्ष यह प्रतियोगिता विजेश्वर् देवता क्लब और खबर अभी-अभी द्वारा करवाई जाती है

आपको बता दे की यह मैच 3 कैटेगरी में करवाए गए जिसमे 60 kg, सब्जुनियर or महिला ओपन और बॉयज ओपन थे।बॉयज ओपन का प्राइज 9100 ओर 7100 रखा गया और 60 kg मे 5100 ओर 3100 ओर महिला मे 2100 ओर 1500 ओर सब जूनियर को मेडल दिए गए।इस प्रतियोगिता में बसाल और पडग की टीम ने कबड्डी का मैच खेला जिसमें पड़ग ने जीत हासिल की। उसके बाद स्लोगडा वर्सेस गोयला का मैच हुआ जिसमे सलोगडा ने 4 अंको से मैच जीता।
साथ ही सलोगडा वर्सिस कहलोग में से कहलोग ने मैच मे जीत हासिल की। इस मौके पर पूर्व बीडीसी मेंबर पदम देव, जयप्रकाश, संदीप एवं अन्य स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया


जायदा जानकारी देते हुए समाजसेवी मनीष कुमार ने बताया की हर वर्ष की तरह विजेश्वर देवता क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य है की युवा नशे से दूर रह सके और खेल की ओर आकर्षित हो सके।
ज्यादा जानकारी देते हुए कमल थापा ने बताया कि स्थानीय निवासी महेंन्द्र द्वारा हर वर्ष फसल को न उगा कर वह खेत प्रतियोगिता के लिए खाली रखा जाता है जिससे खेल को प्राथमिकता दी जा सके।


#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





