
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
11 अप्रैल 2023
9 अप्रैल 1971 ई में छात्र संगठन एनएसयूआई इंदिरा गांधी द्वारा छात्रों को एकता में बांधने के लिए स्थापित किया गया था। तब से छात्र संगठन विद्यार्थियों की हर समस्या में साथ खड़ा होकर काम करते आ रहा है। मौजूदा समय में जिला एनएसयूआई मजबूती के साथ एक एक विद्यार्थियों कि हर समस्याओं नामांकन, पंजीयन, स्कॉलरशिप तथा परीक्षा फॉर्म सहित सभी तरह के मुसीबत में हर संभव विद्यार्थियों के साथ खड़ा होकर मदद कर रही हैं। तथा आगे भी विद्यार्थियों की हर समस्या में छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा से मदद के लिए खड़ी रहेगी।
सराहा मे भी एनएसयूआई द्वारा 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई के महासचिव विवेक गौतम ने कहा कि सराहा मे एनएसयूआई द्वारा सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए और शीघ्र ही उनके ठीक होने की कामना भी की गई। इस मौके पर एनएसयूआई कॉलेज के अध्यक्ष निहित ठाकुर महासचिव विवेक गौतम, दीपक ठाकुर, अभी गौतम, रेनू, रूपाक्षी, अंकित, विमल, निखिल, विशाल मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





