
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
13 अप्रैल 2023

इटरनल यूनिवर्सिटी किसान मेला २०२३ नगर कीर्तन के साथ संपन्न हो गया I इस बार किसान मेले में किसानों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया और उन्हीने इटरनल यूनिवर्सिटी की एग्रीकल्चर फैकल्टी से किसानी के गुर सीखे I फारेस्ट डिपार्टमेंट ने भी अपने स्टाल ने जरिया औषधीय पौधे की प्रदर्शनी लगाई और सभी किसानों को उनके गुणों के बारे में अवगत कराया I आस पास के गांवों से आये स्वयं सहायता समूहों ने हस्तशिलप एवं सेहत से पूर्ण खाद्य पदार्थओं की भी बिक्री हेतु प्रदर्शनी भी लगाई I इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की छात्रों द्वारा अपने कृषि सम्बन्धी प्रोजेक्ट के कई तरह के स्टॉल भी लगाए I मेले में मुख्य रूप से प्राकृतिक खेती और मोटे अनाजों के बारे जानकारी दी गयीI किसानों को न केवल कृषि की नई तकनीक की जानकारी दी गयी बल्कि साथ ही दो दिवसीय कृषि मेले में आयोतिक कृषि गोष्ठियों में किसान वैज्ञानिकों से सीधे संवाद भी करवाए गए I
किसानों को अलग अलग क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अवार्ड भी प्रदान किये गए जिसमें की मसIलों के लिए प्रतिभा, कुशल अत्तरी, विजय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया I सर्वोत्तम सब्जी उत्पादन के लिए संदीप परमार, नीलम परमार, पंकज कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया I अनाज उत्पादन के लिए तारा देवी, विमल कुमार एवं सरूपा देवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया I फूल की खेती के लिए दलमा देवी, विजय एवं श्यामा शर्मा को पुरस्कृत किया गया I इसी प्रकार फूलों की खेती के लिए पंकज कुमार, सुनील दत्त, सुमित शर्मा एवं दालों के लिया मोहन, पंकज को और अंत में औषधीय पौधों के लिए आशिमा और प्रोमिला को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I गन्ने की अधिक पैदावार के लिए पंकज कुमार जी को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया I
समारोह के तहत अकाल डी एडिक्शन कम साइकेट्रिक सर्विसेज, अकाल चैरिटेबल अस्पताल बड़ू साहिब हिमाचल प्रदेश के मरीजों ने बिक्री के लिए हस्तनिर्मित पेंटिंग, पेन स्टैंड, गिफ्ट आइटम, मिट्टी के खिलौने, बुना हुआ ऊनी सामान आदि प्रदर्शित किए। उनकी रचनात्मकता को उन सभी आगंतुकों द्वारा जोरदार रूप से प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ इन हाथ से बने उत्पादों को खरीदा। इस पहल का नेतृत्व प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. (कॉल) राजिंदर सिंह जी द्वारा किया गया I कलगीधर ट्रस्ट के बडू साहिब गुरुद्वारा में बैसाखी का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को पालकी साहिब में सुशोभित करके मच्छैर तक नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान मार्ग पर जगह जगह गन्ने का जूस, सील बंद फ्रूट जूस खान पान की चीजें निशुल्क वितरित की गई। मच्छेर से पालकी साहिब को ढोल नगाड़ों सहित दरबार साहिब तक लाया गया इस दौरान माहौल अस्थामय हो गया। लंगर हाल में हमेशा की तरह अटूट लंगर बरताया गया।
मेले का समापन डीन अकाल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ SK चौहान ने सभी किसानों , कृषि वैज्ञानिकों , छात्राओं, कलगीधर ट्रस्ट के सभी सेवादरों, फैकल्टी मेंबर्स, अति विशिष्ट अतिथिओं एवं अकाल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर के डीन SK शर्मा एवं डॉ BS बोपाराय का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से यह मेला सफलतापूवर्क संपन्न हुआ I कलगीधर ट्रस्ट के प्रेजिडेंट डॉ दविंदर सिंह जी ने भी सभी आयोजकों का धन्यवाद किया I मेले की विस्तारपूवर्क जानकारी इटरनल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन श्री बलराज सिंह द्वारा दी गयी I
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





