जगातखाना से भावना तक फोरलेन तैयार, गडकरी हर दिन कर रहे समीक्षा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अप्रैल 2023

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन बिलासपुर के जगातखाना से मंडी के भावना तक लगभग तैयार हो चुका है। इस फोरलेन कार्य की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हर दिन समीक्षा कर रहे हैं। निर्माण कार्य के पूरा होते ही नितिन गडकरी उद्घाटन की तिथि देंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फोरलेन को एनएच-154 का नाम दिया है। अभी फोरलेन का जगातखाना से गरामोड़ा तक करीब दो प्रतिशत काम ही बाकी रहा है। इस हिस्से में दो मेजर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में है। सभी टनल में लाइट लगाने और मार्किंग का काम भी चल रहा है, जो आगामी पांच दिन में पूरा हो जाएगा। भवाना और तुन्नू टनल यातायात के लिए खोल दी गई है। जबकि, फोरलेन की दूसरी बड़ी टीहरा टनल भी 10 दिन के भीतर यातायात के लिए खोल दी जाएगी। फोरलेन की इस टनल बनाने में सबसे अधिक दिक्कत हुई है।

इस टनल के निर्माण के दौरान एक कामगार की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। वहीं, फोरलेन पर 1260 मीटर लंबी टिहरा टनल एकमात्र ऐसी टनल है जो बिल्कुल सीधी है। इसके एक छोर से दूसरा छोर दिखाई देता है, जबकि अन्य चार टनल की बीच हल्के मोड़ हैं। टीहरा टनल के खुलते ही जगातखाना से भावना तक यातायात पूरी तरह से बहाल हो जाएगा। हालांकि, अभी भी जगातखाना से भवाना तक वाहन फोरलेन से जा रहे हैं, लेकिन बीच में टिहरा टनल बंद होने से वाहनों को डैहर संपर्क मार्ग से बलोह तक जाना पड़ रहा है। बलोह से वाहन एक बार फिर फोरलेन से जुड़ जाते हैं। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार फोरलेन के जगातखाना से गरामोड़ा के हिस्से को भी 15 मई तक यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news