
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
1 मई 2023

सांसद अरविंद शर्मा झज्जर के लोक निर्माण विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्हें पूर्व सैनिकों ने वन रैंक और पेंशन की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व सैनिकों की मांग को न्यायोचित बताया। उन्होंने कहा कि वह उनकी मांग को लेकर केन्द्र सरकार से बातचीत करेंगे और रक्षामंत्री के संज्ञान में भी मामले को लाएंगे। उन्होंने रोहतक संसदीय क्षेत्र की धरती को वीरों व पूर्व सैनिकों की धरती बताया।
उन्होंंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत देने वालों में सबसे ज्यादा सैनिक जिला झज्जर के जवान हैं। इस मौके पर जब सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिए जा रहे धरने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। बृजभूषण की गिरफ्तारी होगी या नहीं होगी, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट ही करेगी। माननीय न्यायालय को जो फैसला आएगा, उसका सभी को सम्मान करना होगा।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





