अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला सोलन में 16 से 20 मई तक करेगी सामाजिक अनुभूति

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

18 मई 2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सोलन द्वारा आज एक बैठक की गई जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर जी रहे जिसमे सोलन जिला के अंदर सामाजिक अनुभूति को लेकर योजना बनाई गई 16 से 20 मई तक जिला सोलन में यह कार्यक्रम चलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना बहुमूल्य योगदान देता रहता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय समय पर समाज हित के लिए भी कोई न कोई गतिविधि करता रहता है।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला सोलन पूरे सोलन में 16 मई से 20 मई, 2023 तक सामाजिक अनुभूति करेगी। सामाजिक अनुभूति से तात्पर्य हम दूसरों के बारे में सोचने और समझने के तरीके से है। इस अर्थ में, यह सामाजिक संबंधों को समझने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण होगा। सामाजिक अनुभूति के माध्यम से हम दूसरों की भावनाओं, विचारों, इरादों और सामाजिक व्यवहार को समझते हैं।

विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो समस्या के साथ समाधान भी करती है, सामाजिक अनुभूति से जो विषय समाज से निकलकर आते हैं उन्हें विद्यार्थी परिषद उन मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाने का काम करती है। ऐसे बहुत से उदाहरण है – सामाजिक अनुभूति करते समय जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे तो एक घर पर एक बुजुर्ग महिला से मिले तो उन्होंने बताया कि उसके चार बेटे हैं , परंतु वह उनको साथ नहीं रखते और उनके पास आवश्यकता की चीजें नहीं है । उनको भोजन की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो जाता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई। ऐसे बहुत सी अनुभूतियां समाज के अंदर सामाजिक अनुभूति के दौरान देखने को मिलती है। सामाजिक अनुभूति से सामाजिक संवेदना का भाव पैदा होता है।

यह अभियान शुरू हो चुका है, जिसमें शेखर कंडारी जी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सोलन जिला के नौणी इकाई,सोलन, कंडाघाट, बद्दी यूनिवर्सिटी,नालागढ़, अर्की, राजगढ़ इकाइयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में शुरू किया जा चुका है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news