अनुबंध पर दो वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले 563 टीजीटी नियमित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 मई 2023

TGT regularized who have completed two years of services on contract, see list here

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अनुबंध पर दो वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले 563 टीजीटी को नियमित कर दिया है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय ने सभी प्रिंसिपलों व मुख्याध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन प्राथमिकता पर किया जाए और इसकी संबंधित टीजीटी की सर्विस बुक में एंट्री सुनिश्चित की जाए।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news