हिमाचल के करसोग में सड़क से 300 फीट नीचे गिरी एचआरटीसी बस, 45 यात्री घायल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जून 2023

Road Accident Himachal: hrtc Bus fell into ditch in karsog, passenger injured

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत करसोग में गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे हिमाचल पथ परिवहन(एचआरटीसी) की बस सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित करीब 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसा मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है।हादसे की एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस पेड़ से टकराकर रुकती नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। वहीं, घटना स्थल पर एचआरटीसी व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा गया।  लोगों ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने एचआरटीसी व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सड़कों की हालत खस्ता है और खटारा बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है। इससे इस तरह के हादसों का खतरा बना रहता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news