ऊना के एक उद्योग में भट्ठी में लीकेज के कारण भड़की आग

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 जून 2023

Fire broke out in nut and bolt making industry, workers saved their lives by running away
ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित नट बोल्ट और टूल बनाने वाले एक उद्योग में वीरवार सुबह भट्ठी में लीकेज के कारण आग भड़क गई। मौके पर काम कर रहे कामगारों ने भागकर जान बचाई। कामगार काम छोड़कर सुरक्षित जगह पर पहुंचे। सूचना मिलने पर टाहलीवाल से दमकल टीम मौके पर पहुंची और भड़की आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। घटना में करीब चार लाख रुपये का नुकसान आकलन किया गया है।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह लगभग 9:00 बजे नट बोल्ट और टूल बनाने वाले एक उद्योग में सुचारू रूप से काम हो रहा था। अचानक एक भट्टी में लीकेज के कारण पास में पड़े उद्योग में नट बोल्ट को पक्का करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली तेल में आग लग गई। तेल में आग लगने के बाद उद्योग में आग की लपटें उठने लगी। इससे कामगारों में अफरा-तफरी मच गई। सभी कामगार काम छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए। इसके बाद आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल विभाग टाहलीवाल स्थित चौकी में दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया। टीम की मुस्तैदी से करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जलने से बचाई गई। दमकल विभाग की टीम में टाहलीवाल चौकी प्रभारी सुनील दत्त, रविंद्र कुमार, अमन और राजीव कुमार शामिल रहे।

दमकल विभाग चौकी टाहलीवाल प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news