
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
30 जून 2023
पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने वीरवार को त्रियूंड में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके प्रयागराज के पर्यटक को बचा लिया है। युवक सुबह 10 बजे त्रियूंड की तरफ निकला था, लेकिन रास्ता भटक गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस थाना मैक्लोडगंज को फोन पर दी।
आधे घंटे बाद मैक्लोडगंज पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि प्रयागराज के रहने वाले 35 वर्षीय पंकज वर्मा वीरवार सुबह 10 बजे त्रियूंड के रास्ते पर निकला था, लेकिन जब वह वापस आ रहा था, तो पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया और रास्ता भटक गया। युवक ने अपने लापता होने की सूचना फोन के माध्यम से दी, जिसके बाद पुलिस थाना मैक्लोडगंज से तीन पुलिस जवानों की टीम गठित कर उसे ढूंढने के लिए भेजा गया।
इस दौरान रेस्क्यू करने गई पुलिस टीम ने युवक को करीब आधे घंटे बाद ही लेटा के पास उसे ढूंढ निकाला। वहीं, इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को भी युवक के गुमशुदा होने की सूचना दी गई थी, लेकिन युवक को पुलिस जवानों की ओर से रेस्क्यू करने के बाद टीम को वापस भेज दिया गया।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





