
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 जूलाई 2023

जिस कार्यालय में 25 साल तक सेवाएं दीं, उसमें कर्मचारियों की सम्मानजनक सेवानिवृत्ति भी नसीब नहीं हो पा रही। बात हो रही है हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की। 23 दिसंबर को पेपर लीक मामला सामने आने के बाद चयन आयोग भंग हो चुका है। इसके बाद अभी तक चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इनमें आयोग के अवर सचिव युद्धवीर सिंह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए।
आयोग के अधीक्षक प्रथम श्रेणी प्रीतम चंद 31 मार्च, सहायक रजिस्ट्रार निर्मल कुमार 30 मई 2023 को कार्यालय के बाहर गेट से सेवानिवृत्त हुए तो शुक्रवार को आयोग में 25 वर्ष तक सेवाएं देने वाले वाहन चालक सुरेश कुमार भी सेवानिवृत्त हो गए। सुरेश कुमार को भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग के गेट पर अन्य कर्मचारियों ने भावुक होकर सेवानिवृत्ति दी। कर्मचारियों को मलाल है कि जिस संस्थान में उन्होंने 20 से 25 वर्ष तक सेवाएं दीं, वहां से सम्मानजनक सेवानिवृत्ति भी नहीं हो पा रही।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


