नीट-जेईई की परीक्षा पास करने वाले सरकारी स्कूलों के 215 विद्यार्थी होंगे सम्मानित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2023

215 students of govt schools who pass NEET and JEE exam will be honored

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 215 विद्यार्थियों ने नीट और जेईई की परीक्षा पास की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस महीने के अंतिम सप्ताह में विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशाालय सम्मान समारोह का आयोजन को करेगा

अवंति फेलो संस्था से निशुल्क कोचिंग लेने वाले 185 विद्यार्थियों का नीट-जेईई में चयन हुआ है। नीट व जेईई की परीक्षा पास करने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तलाश अभी भी जारी है। कई जिलों से निदेशालय के पास इसका अभी ब्योरा नहीं आया है। परीक्षाएं पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 250 तक पहुंचने के आसार हैं।

नीट और जेईई की परीक्षा पास करने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह करने का फैसला लिया गया है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में मेधावी विद्यार्थी और उनके अभिभावक शिमला बुलाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग यह नई पहल करने जा रहा है। मेधावियों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशालय और प्रदेश में नीट और जईई की निशुल्क कोचिंग देने वाली अवंति फैलो संस्था अभिनंदन समारोह का आयोजन करेगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के कई विद्यार्थियों ने नीट और जेईई की परीक्षा पास की है। इन विद्यार्थियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह करने का फैसला लिया गया है। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अन्य विद्यार्थियों का भी उत्साह बढ़ेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news