
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
1 जुलाई 2023
जिला मंडी के सुंदरनगर शहर के मुख्य बाजार भोजपुर में बीते गुरुवार को विद्युत तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद विभाग हरकत में आ गया है। इसके तहत शनिवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों,पार्षद नरेश वर्मा और व्यापार मंडल सुंदरनगर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भोजपुर बाजार का निरिक्षण किया। मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार कौंडल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि भोजपुर बाजार में विद्युत तारों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया जाएगा। इससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनावृत्ति नहीं होगी।
विद्युत विभाग सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार कौंडल, सहायक अभियंता सुंदरनगर राजेन्द्र गौड़, कनिष्ठ अभियंता रोहित शर्मा व पार्षद नरेश वर्मा सहित व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ भोजपुर बाजार का संयुक्त रूप से निरिक्षण करते हुए विद्युत तारों की स्थिति को लेकर जायजा लिया गया। मौके पर भोजपुर बाजार में विद्युत विभाग की तारें कम और अन्य संस्थानों की तारों का जंजाल बना हुआ पाया गया है। इससे विद्युत तारों के रखरखाव व व्यवस्थित करने में परेशनियां सामने आ रही है। राजेश कुमार कौंडल ने कहा कि मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे भोजपुर बाजार में विद्युत तारों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के आदेश दिए गए है। इसके साथ-साथ भोजपुर बाजार ने एक नए ट्रांसफार्मर लगाना प्रस्तावित है जिसको लेकर जगह उपलब्ध करवाने पर उसे स्थापित किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष पार्षद तथा व्यापारियों ने भी अपने-अपने सुझाव भी दिए।
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*


