
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 जुलाई 2023
बरोटीवाला महाजन चौकी में पूर्णाहुति और भंडारे के साथ भागवत कथा संपन्न हो गई। अंतिम दिन कथावाचक विवेकानंद महाराज ने कहा कि जिस मनुष्य ने घोर पाप किए हों उसे पातक कहते हैं। मुख में राम नाम का सुमीरन हो। जिस व्यक्ति की मृत्यु भागवत कथा सुमिरन करने के बाद हुई हो उसे बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। कथा में भजन-कीर्तन के साथ सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनाया गया। उन्होंने बताया कि जब सुदामा श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिका पहुंचे तो उन्हें द्वारपालों से वापस भेज दिया। मगर जैसे ही श्रीकृष्ण को पता चला कि उनका मित्र सुदामा आया है तो वह नंगे पांव उनसे मिलने दौड़े-दौड़े महल से बाहर आए।
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण यह भी भूल गए कि वह द्वारिकाधीश हैं। उन्होंने गिरधारी श्याम बनवारी, जय जय राधा रमण गिरधारी भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के अंत में बांके बिहारी की भव्य आरती महाजन परिवारजन की गई संयुक्त रूप से उतारी गई। उसके बाद हवन यज्ञ और भंडारा वितरित किया गया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


