# हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तीन चरणों में मिलेगा दाखिला |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

4 जुलाई 2023

ITI: Admission in industrial training institutes of Himachal Pradesh will be available in three phases

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तीन चरणों में प्रवेश मिलेगा। पहले दो चरणों में ट्रेडों के हिसाब से 10वीं और 12वीं कक्षा के अंक मैरिट का आधार बनेंगे। वहीं, तीसरे चरण में स्पाॅट राउंड के तहत अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तीन चरणों में प्रवेश मिलेगा। पहले दो चरणों में ट्रेडों के हिसाब से 10वीं और 12वीं कक्षा के अंक मैरिट का आधार बनेंगे। वहीं, तीसरे चरण में स्पाॅट राउंड के तहत अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल ने सूबे के 152 सरकारी और 140 निजी आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 जून से शुरू की है। प्रवेश प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी।पहले राउंड में सीटों का आवंटन 28 जुलाई को किया जाएगा।

तीन अगस्त तक संबंधित अभ्यर्थी संबंधित संस्थानों में अपने-अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। पहले चरण में सीटें आवंटित करने के बाद शेष बची सीटों काे चार अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरे चरण में खाली सीटों के लिए अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 14 अगस्त तक का समय रहेगा। 21 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा जबकि इसके लिए 24 अगस्त को अभ्यर्थी दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे। शेष बची सीटों को 25 अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा।

28 से 31 अगस्त तक स्पॉट राउंड के जरिए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें संस्थान स्तर पर रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्पॉट राउंड में 28 अगस्त को 70 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे।

29 को 55 से 70 फीसदी, 30 को पास मार्क्स से लेकर 55 फीसदी और 31 अगस्त को पास अंकों और इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी स्पाॅट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं, आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो राउंड के बाद तीसरे चरण में स्पॉट राउंड के तहत संस्थान स्तर पर मेेरिट के आधार पर सीटें भरी जाएंगी

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news