
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जुलाई 2023

उद्घाटन से पहले ही ब्यास नदी की बाढ़ की चपेट में आने से तबाह होने वाले चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का निर्माण अब कुछ इस तरह किया जाएगा कि नदी के पानी सड़क तक पहुंच जाए तो भी उसका असर न पड़े। इसके लिए फोरलेन को अब एक नए डिजाइन में बनाया जाएगा। इसके लिए फोरलेन के विशेषज्ञों, मंत्रालय और प्रशासन के बीच नए डिजाइन को लेकर मंथन हो रहा है। इस प्रकार का डिजाइन तैयार करने के आदेश मंत्रालय ने जारी किए हैं कि एक तो फोरलेन को नदी से उचित दूरी पर बनाया जाए। साथ ही अगर नदी का पानी वहां तक पहुंच जाए तो इसे नुकसान न पहुंचा पाए
उधर, 4 अगस्त को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मंडी दौरा प्रस्तावित है। उनके साथ केंद्रीय टीम भी प्रभावित फोरलेन का निरीक्षण करेगी। मंत्री के दौरे और टीम के निरीक्षण के बाद ही फोरलेन निर्माण की नई योजना की तस्वीर साफ हो जाएगी। एनएचआई के अधिकारी केंद्रीय मंत्रालय और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ नियमित बैठकें कर रहे हैं और मार्ग को नए सिरे से बनाने पर प्लानिंग की जा रही है। इस बारे मे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय टीम फोरलेन के निरीक्षण पर आएंगे। उसके बाद ही फोरलेन के नए डिजाइन में तैयार होने की बात पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


