
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जुलाई 2023

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा सुबह 11:00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों की एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी।
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इन सभी की रिहर्सल 10 अगस्त से सुबह 11:00 बजे ठोडो मैदान में होगी। दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा करें। बारिश के दृष्टिगत मैदान को कार्यक्रम के लिए तैयार रखा जाए ताकि सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा नगर निगम सोलन को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। सहायक आयुक्त डॉ. स्वाति गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त प्रियंका, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


