बिरोजे के 114 टीन से भरी पिकअप पकड़ी

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

उपमंडल गगरेट के शिवबाड़ी चौक पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही बिरोजे की खेप को पकडऩे में सफलता हासिल की है। घटना के संबंध में पुलिस ने कांगड़ा निवासी दो युवकों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने आधी रात को शिवबाड़ी चौक पर नाकेबंदी की थी। इसी दौरान गगरेट की तरफ से पिकअप आई। पुलिस ने इसे रोककर जांच की तो उसमें लदे क्रेट के अंदर लोहे के टीन रखे गए थे, जिनकी गिनती करने पर करीब 114 टीन बरामद किए गए।

पुलिस ने जांच करने पर इन सभी टीन बक्सों में बिरोजा भरा पाया। पुलिस टीम ने चालक और उसके साथी का नाम पता पूछा तो चालक ने प्रणाम अभिषेक निवासी चौकी जमवाला जिला हमीरपुर और दूसरे ने संजीव कुमार निवासी मुठाण, कुठेड़ा हमीरपुर बताया। पुलिस ने जब गाड़ी में लदे बिरोजे के संबंध में दोनों से दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news