
#खबर अभी अभी रामपुर ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
बीती रात रामपुर में बादल तबाही बनकर बरसे, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद हो चुका है। नगर परिषद रामपुर के सभी 9 वार्डों में भारी नुकसान हुआ है। बरसात इतनी जोरदार थी कि जगह जगह घरों के आगे के डंगे गिरने से घर खतरे की जद में आ गए हैं।
नुकसान की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक्सईन केएल सुमन व एसडीओ केसी शर्मा स्वयं मौके पर खड़े रह कर मार्ग को बहाल करवाते रहे। रामपुर नोगली, खोपड़ी मन्दिर, गर्ल्स स्कूल, इंद्रा मार्केट आदि स्थानों पर एनएच बंद रहा। हालांकि जिला किन्नौर की जाने के लिए अभी भी एनएच बंद है।
#खबर अभी अभी रामपुर ब्यूरो*


