
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 जुलाई 2023
थाना धरमपुर पर सूचना मिली कि कंडा पुल के पास एक डेड बॉडी मिली है जो इस सूचना पर थाना की टीम मौका के रवाना हुई और मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने लगी जो उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला जिस पर इसका नाम कश्मीर पुत्र श्री ईशर निवासी जिला कैथल हरियाणा पाया गया और इसकी एक बाजू टूटी हुई पाई गई जो इलाका में जांच करने के बाद पता चला कि पिछले कल दिनांक 28-7-23 को रात के समय करीब 1.00 बजे एक स्थानीय निवासी को एक व्यक्ति की जोर- 2 से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जो बाहर देखा कि गांव कोटला त0 कसौली जिला सोलन के हीरा लाल उर्फ गोलू तथा तथा पूर्ण चन्द उर्फ बन्टी दोनों पुत्र श्री देवीशंकर निवासी गांव कोटला डा0 कण्डा त0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 दोनों भाई इस व्यक्ति को सडक पर गिराकर डण्डों तथा हाथ मुक्कों से मार रहे थे ।
दोनों भाई कश्मीर को घसीटते हुये मेन रोड से सुबाथु की ओर ले गये । कश्मीर चन्द उपरोक्त की मौत हीरालाल उर्फ गोलू व पूर्ण चन्द उर्फ बन्टी की मारपीट आदि से हुई है जो मजबून ब्यान व तस्दीक हालात से जुर्म जेर धारा 302,34 IPC का पाया जाने पर अभियोग दर्ज थाना किया गया ।दोनो आरोपी सुबह से ही फरार चले हुए थे जो पुलिस थाना की टीम ने अलग अलग सर्च पार्टी बनाकर दोनो आरोपियों को पास के इलाकों से गिरफ्तार कर लिया है।जांच जारी है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


