सूरज हत्याकांड के आरोपी पुलिस अधिकारी को अहम पद देने पर विवाद, सेवानिवृत्त डीआईजी ने भेजी चिट्ठी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

Gudiya Case: Controversy over giving important post to police officer accused of Suraj murder case, retired DI

गुड़िया मामले में सूरज हत्याकांड से जुडे़ केस में आरोपी पुलिस अधिकारी को महकमे में अहम पद पर तैनाती देने पर विवाद हो गया है। सेवानिवृत्त डीआईजी विनोद धवन ने इसे लेकर डीजीपी संजय कुंडू को लंबी चिट्ठी भेजी है। धवन ने आरोपी अधिकारी को महत्वपूर्ण पद से हटाने का आग्रह किया है ताकि मामले की जांच प्रभावित न हो। युग हत्याकांड में भी विनोद धवन पर्यवेक्षण अधिकारी रह चुके हैं। विनोद धवन ने डीजीपी से आग्रह किया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन्हें महत्वपूर्ण पद पर तैनाती नहीं दी जानी चाहिए।

जांच प्रभावित करने के लिए यह अधिकारी पहले भी अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बना चुके हैं, जिसकी शिकायत भी हो चुकी है। अब आरटीआई के जरिये मामले से जुड़े अधिकारियों को परेशान करने का प्रयास भी चल रहा है। गुड़िया मामले से पहले भी आरोपी पुलिस अधिकारी की कई अन्य मामलों में संदेहास्पद भूमिका रही है। उन्होंने डीजीपी से इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाने का आग्रह किया है। हालांकि डीजीपी संजय कुंडू से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी नहीं की।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news