टर्मिनल मंडी परमाणु में 18 करोड़ पचास लाख की लागत से बनी सेब एवं फल मंडी का कल उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

31 जुलाई 2023

सोलन और परमाणु में सेब मंडी बनने से किसानों के चेहरे अब खिल उठे हैं सोलन और परवाणु में बनी सेब एवं फल मंडी का उद्घाटन कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्रकुमार श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि काफी लंबे अरसे से किसान और बागवान सुविधाओं से वंचित थे लेकिन अब परमाणु में भी सेब एवं फल मंडी बनने के बाद किसानों को सुविधाएं मिल पाएंगे

इस विषय पर जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि टर्मिनल मंडी परमाणु का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह द्वारा कल किया जाएगा जो की 18 करोड़ पचास लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है जिसमें किसानों और बागवानों को सुविधाएं मिलेंगी जिसमें आडतियो के लिए अलग से ऑफिस, पार्किंग एरिया इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news